Search

छठ पर्व पर रांची में 27-28 अक्टूबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, कई रास्तों पर नो एंट्री

Ranchi :  छठ पर्व के मद्देनजर रांची में 27 और 28 अक्टूबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. पर्व के दौरान सुगम यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है, जो इमरजेंसी को छोड़कर सभी वाहनों पर लागू होगी. इस संबंध में रांची पुलिस ने बुधवार को आदेश जारी किया है.

 

मुख्य यातायात प्रतिबंध और नियम : 

मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद

- 27 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से रात के 11 बजे तक और 28 अक्टूबर की सुबह दो बजे से दिन के दस बजे तक सभी मालवाहक वाहनों का एंट्री बंद रहेगा.

- इस समय भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे.

- इसके अतिरिक्त, शहर में सामान्य नो-एंट्री का समय पहले की तरह लागू रहेगा.

छोटे मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक

- 27 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से रात के आठ बजे तक शहर में सभी छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

- 27 अक्टूबर की शाम तीन बजे से रात के आठ बजे तक चांदनी चौक से कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा.

 

27 अक्टूबर को प्रमुख मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध

- फिरायालाल से चढ़री तालाब की ओर जाने वाली सड़क

- जेल चौक से फिरायालाल की ओर जाने वाली सड़क

- इन सड़कों पर पर्व के दौरान यातायात पूरी तरह बंद रहेगा.

घाटों के पास पार्किंग व्यवस्था और डायवर्जन

छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों के पास कुछ स्थानों को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है. आवश्यकतानुसार, यातायात को नियंत्रित करने के लिए अन्य मार्गों को कम समय के लिए डायवर्ट और रोका जा सकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp