Ranchi : शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार पुरुलिया रोड स्थित सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज के आसपास आज सुबह ट्रैफिक विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह इलाका लंबे समय से सड़क किनारे अवैध दुकानों और ठेलों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा था.
प्रशासन की टीम ने सख्ती दिखाते हुए सड़क किनारे लगे दर्जनों ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को हटायाय इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के कर्मियों की तैनाती की गयी थी.
ट्रैफिक जाम से थी आमजन को परेशानी : स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि पुरुलिया रोड पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है.
जिससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, ऑफिस कर्मचारियों और एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है. सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज के सामने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों के लिए रास्ता संकरा हो गया थाय
प्रशासन ने दी चेतावनी : नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा. शहर के अन्य अतिक्रमण प्रभावित इलाकों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.
अधिकारियों ने अवैध रूप से दुकाने लगाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : रांची: एयर शो को लेकर नामकुम आर्मी ग्राउंड के आसपास मांस-मछली की दुकानों पर अस्थायी रोक