Search

ट्रैफिक पुलिस ने पेश की मिसाल, सड़क पर पड़े 20 हजार रूपये कंट्रोल रूम में जमा किया

Ranchi :  ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. शनिवार को हरमू रोड स्थित शनि मंदिर के पास ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात मकबूल अली को सड़क पर 20 हजार रूपये मिले. मकबूल अली ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सीसीआर (क्राइम कंट्रोल रूम) में 20 हजार रूपये को जमा कर दिया. सीसीआर ने कहा है कि जिसके भी पैसे गिरे हैं, वह कंट्रोल रूम में आकर इससे संबंधित सही जानकारी देकर इसे प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : ढिबरी,">https://lagatar.in/bjp-took-out-trahimam-yatra-with-dhibri-candle-and-utensil/">ढिबरी,

मोमबत्ती और बरतन लेकर भाजपा ने निकाली त्राहिमाम यात्रा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp