बड़े वाहन, मालवाहक वाहन एवं सिटी राइड बस का प्रवेश वर्जित रहेगा
जारी के आदेश के मुताबिक बड़े वाहन, मालवाहक वाहन एवं सिटी राइड बस का बुटी मोड से बरियातु होते हुए और अन्य मार्गो से शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. बुटी मोड से बरियातु मार्ग से छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे. बोड़ेया रोड से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे और बरियातु रोड होकर बुटी मोड़ भी जा सकेंगे. इसी प्रकार जेल चौक की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक होते हुए बरियातु से रास्ते बुटी मोड़ जा सकेंगे.बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे
कांके की ओर से जाने वाले बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे. छोटे वाहन राम मंदिर मोड से सीधे हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाऐंगे. जुलूस के आने के समय सभी प्रकार के वाहनों का न्यु मार्केट चौक के पहले प्रवेश वर्जित रहेगा. जुलूस जाने के पश्चात ही रातु रोड, न्यू मार्केट चौक की तरफ या हरमू चौक की ओर जा सकेंगे. पंडरा पिस्का गोड़ से शहर क्षेत्र की ओर भारी वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बस का परिचालन बन्द रहेगा. छोटे वाहन उस मार्ग से आ सकेंगे और जुलूस के समय रोड सभी प्रकार के वाहनों का पिस्का मोड़ के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा. मेट्रो गली से न्यु मार्केट तक और हरमू रोड में जुलूस यू टर्न के बाद ही रातु रोड,न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे. कटहल गोड से आने वाली सभी प्रकार की गाड़ी झारखण्ड नर्सरी के पास से यू टर्न लेकर चापुटोली के रास्ते जा सकेंगे. तिलता चौक से आने वाली सभी प्रकार के वाहन पिस्का मोड से यू टर्न लेते हुए चापु टोली के रास्ते जा सकेंगे. शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा.शिव बारात जुलूस निकलने पर निम्न जगहों पर बैरिकेटिंग की जाएगी
शनि मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, मिनाक्षी गली से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, सुखदेवनगर जाने वाली गली पर, बालाजी मंदिर के पास, सुलभ शौचालय से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, गौशाला कटिंग से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर.शिव बारात का रूट
शिव बारात इन्दुपुरी शिव मंदिर रातु रोड के मुख्य द्वार से निकलकर मेट्रोगली, रातु रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक से वापस होते हुए. पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, महावीर चौक, प्यादा टोली, रातु रोड होते हुए आरआर स्पोटिंग दुर्गा पुजा समिति के प्रांगण में शिव विवाह और शिव बारात का भव्य स्वागत के बाद समापन होगा. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/attack-on-air-force-base-in-coxs-bazar-bangladesh-army-took-charge/">बांग्लादेशके कॉक्स बाजार स्थित एयर फोर्स बेस पर हमला, सेना ने मोर्चा संभाला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment