alt="" width="300" height="200" /> साकची बाजार में बीच रोड पर पेड पार्किंग में खड़े बाइक.[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/32-ips-posts-vacant-in-jharkhand-police/">झारखंड
पुलिस में आईपीएस के 32 पद खाली
साकची में कहां-कहां है पेड पार्किंग
[caption id="attachment_234610" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> साकची भोला महाराज स्वीट्स के पीछे स्ट्रेट माइल रोड पर पेड पार्किंग में खड़े बाइक.[/caption] 1. बसंत टॉकीज के सामने दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग एरिया 2. साकची बाजार में दुकानदारों के लिए दोपहिया पार्किंग एरिया 3. साकची बाजार में फुटपाथ और सड़क के बीच पार्किंग एरिया 4. सुपर सेंटर पार्किंग एरिया 5. एसएनपी पार्किंग एरिया 6. आम बागान पार्किंग एरिया 7. भोला महाराज के बगल में सट्रेट माइल रोड पर दोपहिया पार्किंग एरिया 8. शीतला मंदिर के सामने दोपहिया और चार पहिया पार्किंग एरिया 9. एमजीएम अस्पताल के सामने फुटपाथ पर पार्किंग एरिया 10. नए व्यवहार न्यायालय के बाहर सड़क किनारे फुटपाथ पर पार्किंग एरिया इसे भी पढ़ें : वित्त">https://lagatar.in/the-finance-secretary-dispelled-the-confusion-said-cryptocurrencies-like-bitcoin-will-never-be-legal-in-india-the-government-is-not-responsible-if-money-is-lost/">वित्त
सचिव ने भ्रम किया दूर, कहा- भारत में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी कभी नहीं होगी लीगल, पैसा डूबा तो सरकार जिम्मेदार नहीं
बिष्टुपुर में कहां-कहां है पेड पार्किंग
[caption id="attachment_234639" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="266" /> बिष्टुपुर केएमपीएम कॉलेज के सामने सड़क पर पेड पार्किंग में खड़े बाइक व कार.[/caption] 1. बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के सामने दोपहिया और चार पहिया पार्किंग एरिया 2. बिष्टुपुर में मेन रोड पर पार्किंग एरिया 3. बिष्टुपुर बाजार में सड़कों पर पार्किंग एरिया 4. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय के निकट दो और चार पहिया वाहन पार्किंग एरिया 5. कमानी सेंटर के सामने पार्किंग एरिया 6. बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में पार्किंग एरिया 7. बिष्टुपुर के विभिन्न सड़कों के किनारे पार्किंग एरिया 8. बिष्टुपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के निकट सड़क किनारे पार्किंग इसे भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-city-sp-r-ramkumar-reached-balliapur-in-the-style-of-singham/">सिंदरी
: सिंघम के अंदाज में बलियापुर पहुंचे सिटी एसपी आर रामकुमार [caption id="attachment_234617" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="225" /> साकची गोलचक्कर के पास सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े ऑटो.[/caption]
भारी वाहन के लिए क्या है पार्किंग की व्यवस्था
[caption id="attachment_234613" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> टाटा स्टील के एचएसएम गेट के सामने भारी वाहनों के लिए पार्किंग.[/caption] औद्योगिक शहर होने के कारण जमशेदपुर में भारी वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है. शहर में भारी वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकांश भारी वाहन सड़कों के किनारे खड़े किए जाते हैं. जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जबकि विभाग द्वारा टैक्स और फिटनेस के नाम पर लाखों रुपये की राजस्व की वसूली की जाती है. सड़कों के किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. जमशेदपुर की बात करें तो शहर में मरीन ड्राइव सड़क पर दोनों ओर भारी वाहन खड़े रहते है. वहीं कालीमाटी रोड, मनीफिट जेम्को के निकट, टेल्को साउथ गेट के सामने, भुइयांडीह टिमकेन रोड, सीतारामडेरा स्लैग रोड, टिनप्लेट गेट के निकट, ट्यूब डिवीजन गेट से केबल कंपनी जाने वाली सड़क पर भारी वाहन खड़े रहते हैं. मानगो ट्रांसपोर्ट नगर में बाहर से आने वाले भारी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन शहर में जो भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है वह केवल टाटा स्टील के वेंडरों के लिए है. इसका संचालन टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर ट्रस्ट द्वारा भारी वाहनों के लिए एचएसएम के निकट पार्किंग एरिया है. इसकी क्षमता 270 गाड़ियों की है, जबकि ट्यूब गेट के निकट पार्किंग एरिया की क्षमता 70 गाड़ियों की है. वहीं सिदगोड़ा बारा फ्लैट के निकट सीआरएम पार्किंग एरिया की क्षमता 70 गाड़ियों की है. टाटा स्टील जुगसलाई गेट के निकट जेएमडी पार्किंग एरिया की क्षमता 90 गाड़ियों की है. जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर ट्रस्ट के सीनियर कंसल्टेंट मयंक बरियार ने लगातार न्यूज को बताया कि जेटीएनटी द्वारा संचालित भारी वाहन पार्किंग एरिया में 24 घंटे के लिए 100 रुपये लिए जाते हैं. 24 घंटे के बाद अतिरिक्त प्रत्येक घंटे के लिए 20 रुपये लिया जाता है. [caption id="attachment_234614" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="225" /> आरडी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस जाने वाली सड़क पर खड़े भारी वाहन.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-if-bill-is-not-deposited-every-month-from-april-then-electricity-will-be-cut/">आदित्यपुर:
अप्रैल से हर माह बिल जमा नहीं किया तो कटेगी बिजली 48 घंटे के बाद प्रत्येक घंटे के लिए 100 रुपए चार्ज किया जाता है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर ट्रस्ट टाटा स्टील कामगारों के लिए बर्मामाइंस एनएमएल के निकट पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जो नि:शुल्क है. वहीं साकची में बारी मैदान और टाटा स्टील के बगल में भी पार्किंग की व्यवस्था है जो सिर्फ कामगारों के लिए ही है. बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में पार्किंग एरिया का संचालन जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर ट्रस्ट द्वारा ही किया जाता है. वहीं आरडी टाटा गोलचक्कर के निकट छोटे व्यावसायिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment