Search

52 करोड़ से होगा गढ़वा की 50 सड़कों का सुदृढ़ीकरण : मिथिलेश ठाकुर

Arun kumar Garhwa: गढ़वा ज़िले की 50 सड़कों की सुदृढ़ीकरण व मज़बूतीकरण के लिए राज्य सरकार ने लगभग 52 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इन सभी सड़कों का निर्माण काफ़ी पहले पीएमजीएसवाई से किया गया था. जो अब अत्यंत जर्जर अवस्था में है. इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद आवागमन काफ़ी सुलभ हो जाएगा. यह जानकारी गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दी. इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/case-of-lapse-in-pm-modis-security-jp-nadda-lashed-out-at-punjab-cm-channi-said-congress-should-apologize-to-the-country/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला :  जेपी नड्डा बरसे पंजाब के सीएम चन्नी पर, कहा,  देश से माफी मांगे कांग्रेस         

फरवरी से कार्य शुरू होने की उम्मीद

मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि इन सभी सड़कों को दस पैकेज में बांट कर बहुत जल्द निविदा निकाली जाएगी. इनमें फ़रवरी महीने से कार्य आरंभ हो जाने की उम्मीद है. गढ़वा सदर के लिए दो पैकेज, मेराल के लिए दो पैकेज, रंका का एक पैकेज, रमकंडा, भंडरिया का एक, नगर, रमना का एक, कांडी, मझिआंव का एक, भवनाथपुर, खरौंधी का एक और डंडई, धुरकी का एक पैकेज होगा. इन 10 पैकेजों में कुल 100 किमी से अधिक की सड़कों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मतीकरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   5">https://lagatar.in/multiplication-of-victory-in-5-states-modi-government-is-preparing-to-increase-the-income-limit-in-obc-creamy-layer-from-8-to-12-lakh/">5

राज्यों में जीत का गुणा-भाग, मोदी सरकार की ओबीसी क्रीमीलेयर में इनकम लिमिट 8 से बढ़ाकर 12 लाख करने की तैयारी!         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp