Uttarkashi : उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से यात्रा कर लौट रही गुजरात के यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई. हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 27 घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने 7 यात्रियों के शव निकाले जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हु-ए हादसे के 27 लोगों को निकालकर एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलिकॉप्टर को तैयार रहने को कहा गया है. एसपी के अनुसार जिन 27 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है, उन्हें हल्की इंजरी है. वहीं 7 शवों को निकाल लिया गया है. बस में फंसे एक यात्री को निकालने का प्रयास जारी है.
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री हादसे पर शोक जताया. वहीं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं.
लद्दाख में हुए हादसे में सेना अधिकारी समेत 9 जवानों की मौत
बताते चलें कि बीते दिन लद्दाख में लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस ट्रक में सवार एक जूनियर कमिशन ऑफिसर और आठ जवानों की मौत हो गई. जबकि एक जवान घायल हुआ. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ.
इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russias-mission-moon-failed-luna-25s-cross-landing-on-the-moon/">रूस
का मिशन मून फेल, लूना-25 की चंद्रमा पर क्रैस लैंडिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment