Palamu : यूपी में ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पलामू के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार सभी लोग पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित कचरा गांव के बैठा टोला निवासी बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. (पढ़ें, साहिबगंज : पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धाजंलि)
अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग दिल्ली से अपने बहनोई के श्राद्ध कर्म में झारखंड (पलामू) आ रहे थे. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गयी और उसमें सवार आठ में से पांच लोग की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : राजनयिक विवाद: भारत ने कनाडा के अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन के आरोप खारिज किये
कचरा गांव निवासी वर्तमान में दिल्ली में रह रहे थे
मृतकों में उपेंद्र बैठा (38), बिजेंद्र बैठा (36) कांति देवी (30), ज्योती कुमारी (12), सुरेश पुत्र श्रीकांत कामत बैठा (45) शामिल है. वहीं घायलों में सूरज कुमार (16), आयुष (08) व आर्यन कुमार (10) शामिल है. सभी लोग वर्तमान में दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित कचरा गांव के रहने वाले थे. कई दिनों से सभी दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : कंपनी के निदेशक रहते चेक साइन किया, इस्तीफा देने के बाद बाउंस हुआ, तो भी वही जिम्मेदार : हाईकोर्ट
विधायक ने सभी की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बैठा परिवार के पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही घायल बच्चों के जल्द स्वास्थ होने की कामना की. विधायक ने कहा कि सरकार से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का भी वह प्रयास करेंगे. इसके अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण बैठा, भाजपा नेता राम प्रवेश सिंह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, रामराज प्रसाद मेहता सहित कई नेताओं व समजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें :गृह विभाग की रिपोर्ट, JH के नौ जिलों में हिंसा के कारण 12 दिनों तक ठप रहा इंटरनेट
[wpse_comments_template]