Search

महाराष्ट्र के जलगांव में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत, 5 लोग घायल

Maharashtra : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के निकट देर रात वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थ ल पर पहुंची . और घायलों को इलाज के लिए अस्पेताल में भर्ती करवाया. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/fastag-is-compulsory-on-vehicles-from-today-if-not-then-you-have-to-give-penalty/27336/">आज

से वाहनों पर FASTag अनिवार्य, नहीं है तो भरनी होगी Penalty

5 लोग गंभीर रूप से घायल है

मिली जानकारी के मुताबिक यावल तालुका के किगांव में मजदूरों से भरी ट्रक पलट गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-arjoo-mallik-the-main-accused-in-the-love-jihad-case-was-shot/27333/">बोकारो

: लव जिहाद मामले का मुख्य आरोपी आरजू मल्लिक को लगी गोली

16 मजदूरों की हुई मौत 

जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि ट्रक के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे. पुलिस ने कहा कि पपीते से लदे ट्रक के पलटने से मजूदरों की मौत हो गई, जो कि राजाओन गांव के एक मंदिर के पास आधी रात पलट गई थी. इसे भी पढ़ें -लगातार">https://lagatar.in/petrol-diesel-price-hiked-for-seventh-consecutive-day-petrol-price-in-mumbai-near-100/27334/">लगातार

सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी, मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 के करीब

पीएम मोदी ने जलाता शोक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp