Search

किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर ट्रेलर टुर्घटनाग्रस्त, खलासी के पैर में गंभीर चोट

Kiriburu : किरीबुरु थाना अन्तर्गत किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर ॐ शांति स्थल के समीप ट्रेलर (ओआर14एन- 9473) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसपर पोकलेन लदा था. इस दुर्घटना में ट्रेलर का खलासी 35 वर्षीय कैलाश यादव (मुंगेर निवासी) को पैर में गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि 35 वर्षीय चालक रामदीप यादव (मुंगेर निवासी) ट्रेलर से कूद कर जान बचाई. गटना के बाद मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंची किरीबुरु पुलिस ने घायल खलासी को सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया. यह घटना सुबह लगभग 11.30 बजे घटी. घटना के बाबत चालक रामदीप ने बताया कि वह करमपदा में रेलवे का एलएचएस (अंडर पास) कार्य हेतु आया था. [caption id="attachment_216652" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KIRIBURU-KHALASI-1-300x146.jpg"

alt="" width="300" height="146" /> घायल खलासी.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-after-20-years-the-phed-department-kumbhakarni-woke-up-from-sleep-the-dilapidated-quarters-would-be-renovated/">आदित्यपुर

: 20 वर्षों बाद पीएचईडी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा, जर्जर क्वार्टरों का होगा जीर्णोद्धार
कार्य खत्म करने के बाद पोकलेन को ट्रेलर पर लोड कर मनोहरपुर जा रहा था. ॐ शांति स्थल मंदिर के समीप ढलान में स्थित तीखी मोड़ को वह काट नहीं पाया. जिस कारण ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना के दौरान वह जान बचाने के लिए ट्रेलर से कूद गया. इससे वह बच गया, लेकिन खलासी को पैर में गंभीर चोट लगी है. अगर ट्रेलर सीधी खाई में गया होता तो जान-माल का भारी नुकसान होता. ट्रेलर का अगला हिस्सा मुड़ कर सड़क पर ही रूक गया, जिससे बड़ी घटना टल गई. [wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp