Search

तमाड़ में सड़क पर ट्रेलर में लगी आग, चालक की बची जान

Ranchi: तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग पर शनिवार को रांगामाटी के पास एक ट्रेलर में भयंकर आग लग गयी. आग ट्रेलर के अगले हिस्से में लगी. बीच सड़क पर ही ट्रेलर जलने लगा. इस दौरान चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.

बताया जाता है कि ट्रेलर जमशेदपुर से रांची आ रहा था. स्थिति इतनी भयावह थी कि तेज आवाज के साथ आग धधकती रही. लोग सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. इससे रांची टाटा मार्ग जाम हो गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची है. आग पर काबू  नहीं पाया जा सका है. लोगों की भीड़ जुटती जा रही है.

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp