Search

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' का ट्रेलर आउट, बेटी के सपनों के लिए बाप देगा हर कुर्बानी

Lagatardesk : अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म `बी हैप्पी` का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जो 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक बेटी के पिता के रोल में नजर आएंगे, जो कि उसके सपनों को पूरा करने के लिए कोशिश करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म एक पिता और बेटी के रिश्ते के बारे में है.हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-  कभी-कभी एक सपने को हासिल करने में दो लोगों का वक्त लग जाता है.
https://www.instagram.com/reel/DGuiCfDoH_H/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGuiCfDoH_H/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

"> ट्रेलर की शुरूआत एक छोटी बच्ची के सपने से होती है.जो स्टेज पर डांस करने का सपना देखती ही. वह अपने पिता से कहती है कि एक स्पॉटलाइट जो आप पर पड़ती है और आस-पास की सारी आवाजें बंद हो जाती हैं.इसपर अभिषेक कहते हैं, जो कि फिल्म में शिव का रोल कर रहे हैं, कि खत्म हो गया ड्रीम सीक्वेंस. इसके बाद दिखाया जाता है कि धारा लगातार डांस करती है और सीखती है. इस बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही की एंट्री होती है, जो कहती है कि धारा सिर्फ डांस के लिए ही पैदा हुई है. जिसके बाद वह डांस कॉम्पिटिशन के लिए सिलेक्ट होती है और मुंबई जाती है. जहां पर फिनाले शो के लिए शिव अपनी बेटी धारा के साथ डांस सीखते हैं और कॉम्पिटिशन जीतने के लिए पूरी कोशिश करते हैं.  

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

  बता दें कि बी हैप्पी का निर्माण रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा ने किया है और इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. इस फैमिली ड्रामा में नासर, इनायत वर्मा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी हैं.
Follow us on WhatsApp