Lagatardesk: एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे है. जो 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
हाल ही में फिल्म का पहला गाना “उई अम्मा” रिलीज किया गया, जिसे लोग खुब पंसद कर रहे है. मेकर्स ने इंस्टागाम पर उई अम्मा” पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा .धुन ऐसी जो कत्ल करे और मूव्स है ताव भरे
View this post on Instagram
“>
फैंस ने राशा की “उई अम्मा” सान्ग की जमकर तारीफ
फैंस ने राशा थडानी की खूब तारीफ की है. राशा की खूबसूरत एक्सप्रेशन की सराहना करते हुए कहा, क्या डेब्यू गाना है राशा, एक्सप्रेशन और डांस के साथ खूबसूरती, शानदार राशा यकीनन से अगली सुपरस्टार हैं’.
ट्रेलर हुआ लॉन्च
वो वहीं फिल्म ट्रेलर में अजय देवगन डाकू विक्रम सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे.और अमन देवगन फिल्म में घोड़े की रखवाली करने वाला किरदार निभाते दिखेंगे, वहीं एक्ट्रेस राशा थडान एक राजकुमारी का किरदार निभाएंगी. फिल्म की कहानी एक घोड़े आजाद के इर्द-गिर्द घूमती है. अभिषेक कपूर की निर्देशित यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.