Search

फिल्म “देवा” का ट्रेलर आउट, शाहिद का दिखेगा दमदार एक्शन

Lagatardesk : एक्टर शाहिद कपूर स्टारर फिल्म “देवा” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में एक्टर दमदार एक्शन में नजर आ रहे है.तो वहीं इस फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जी स्टूडियोज़ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म “देवा” का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म की निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है.
https://www.instagram.com/reel/DE6xVUqtb7B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DE6xVUqtb7B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

">

ट्रेलर की शुरुआत

ट्रेलर की शुरुआत एक हत्या की जांच से होती है,जिसमें शहिद हत्या का बदला लेने के मूड से होती है. वह कहते हैं, `उन्होंने हमारे फंक्शन में घुसकर, हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया. अब हमारी बारी है, अब घुसने की, हर उस गली में, सिस्टम में, एरिया में जिसको हमने खुल्ला छोड़ा हुआ है और इस बार मुझे पूरी आजादी चाहिए. ट्रेलर के अगले कुछ फ्रेम में शाहिद कपूर गुंडों की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई देते हैं. बीच में एक वॉयसओवर कहता है, `यह गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए`. जिसके बाद एक पुलिस ऑफिसर शाहिद से कहते हैं, `तुम्हारे बारे में आर्टिकल छपा है, पुलिस या माफिया. जिस पर शाहिद जवाब देते हैं, `मैं माफिया हू`.  

स्टार कास्ट

इस फिल्म में शाहिद और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है निर्माण का कार्यभार जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने संभाला है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp