https://www.instagram.com/p/DIDZ6Nsi8ib/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> ग्राउंड जीरो‘ की कहानी आपको बता दे की इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएगें. फिल्म की कहानी के मुताबिक वह दो साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की जांच करेंगे. ‘ग्राउंड जीरो’ में मनोरंजक कहानी के साथ एक्शन भी है. फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा साई तमहांकर और मुकेश तिवारी भी है. 27 मार्च को इमरान हाशमी ने फिल्म के पहले पोस्टर में कश्मीर में तैनात बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रूप में पोज दिया। कैमरे की तरफ पीठ करके अभिनेता ने अपने हाथ में बंदूक थामी और कश्मीर के नजारे को निहारते हुए खड़े थे। कुछ घरों से घना काला धुआं निकल रहा था, जो किसी धमाके का संकेत था।
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
इस दिन धूम मचाएगा 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर, इमरान हाशमी का नया पोस्टर आउट

Lagatardesk : इमरान हाशमी की फिल्म `ग्राउंड जीरो` का हाल ही में टीजर जारी हुआ था. तो वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. जो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- भारत के सबसे खतरनाक मिशनों में से एक के पीछे छिपी कहानी को उजागर करेंग्राउंड जीरो का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज होगा बने रहिए .
Leave a Comment