Search

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी 4’ का ट्रेलर आउट, अब दिल्ली की सत्ता में भूकंप लाएगी रानी

Lagatar desk : हुमा कुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. राजनीति पर आधारित इस चर्चित सीरीज का नया सीजन 7 नवंबर से SonyLIV पर स्ट्रीम किया जाएगा. ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शक एक बार फिर रानी भारती की राजनीतिक जंग देखने को लेकर उत्साहित हैं.

 

 

अब बिहार से निकलकर दिल्ली पहुंचीं रानी भारती


इस बार की कहानी सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है. महारानी 4 में रानी भारती की राजनीतिक लड़ाई अब दिल्ली की सत्ता के गलियारों तक पहुंच चुकी है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी अब देश की राजनीति को चुनौती देने जा रही हैं. एक डायलॉग में वह कहती हैं -अगर आपने हमारे दुश्मन से हाथ मिलाया, तो सिंहासन खींच लेंगे आपका.यह संवाद ही दर्शाता है कि इस बार दांव और भी बड़े हैं.

 

मेकर्स ने ट्रेलर के साथ दिया दमदार संदेश


हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा -शेरनी लौटी है अपने घर की रक्षा करने रानी तैयार है अपनी अब तक की सबसे बड़ी जंग के लिए. महारानी की स्ट्रीमिंग शुरू होगी 7 नवंबर से, सिर्फ SonyLIV पर.

 

स्टारकास्ट और निर्देशन


सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में इस बार भी राजनीतिक व्यंग्य, दमदार संवाद और सशक्त अभिनय देखने को मिलेगा.जिसमे हुमा कुरैशी  ,अमित सियाल ,कनी कुसरुती,विपिन शर्मा,विनीत कुमार,प्रमोद पाठक अमित सियाल इस सीजन में भी रानी भारती के कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में नजर आएंगे और उनका अभिनय एक बार फिर सीरीज की रीढ़ साबित हो रहा है.


                              
कहानी में क्या है खास?


पिछले सीजन तक रानी भारती बिहार की मुख्यमंत्री बन चुकी थीं. लेकिन अब कहानी एक नए मोड़ पर पहुंची है — दिल्ली की सत्ता, संसद की राजनीति, गठबंधन की जोड़-तोड़ और सत्ता के सौदों को लेकर. ट्रेलर में संसद की झलक, राजनीतिक गठबंधन, विरोधियों की चालबाज़ी और सत्ता संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. हर फ्रेम में राजनीति के नए रंग नजर आते हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp