Search

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatardesk : नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म थंडेल रिलीज को तैयार है.जो 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगा. हाल ही में मेकर्स ने थंडेल का ट्रेलर रिलीज किया है. आमिर खान ने मुबंई में थंडेल का ट्रेलर लॉन्च किया.इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती  ने किया है.

 थंडेल का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत नागा चैतन्य और सांई पल्लवी के केमिस्ट्री से होती है . दरअसल थंडेल की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरों के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मछली पकड़ने के दौरान गलती से पाकिस्तान के जलक्षेत्र में चले गए. इसमें नागा के कैरेक्टर 9 महीने के लिए समुद्र के अंदर ही रहना होता है और वो सिर्फ 3 महीने के लिए बाहर आता है. इस वक्त में वह अपना ज्यादातर टाइम अपनी लवर साई पल्लवी के साथ बिताते हैं. पाकिस्तान में जाने के बाद थंडेल को कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता और इन्हीं सब चीजों का असर दोनों की लव स्टोरी पर पड़ता है. फिल्म की कहानी प्रेम, बदला, साहस और देशभक्ति की भावनाओं का निचोड़ है. ">

आमिर को कैसा लगा ट्रेलर

आमिर खान को थंडेल का ट्रेलर काफी पसंद आया. बता दें नागा चैतन्य ने आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में काम किया है. फिल्म में नागा चैतन्य, साई पल्लवी और प्रकाश बेलावडी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp