Lagatardesk : नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म छोरी की सीक्वल ‘छोरी 2’ रिलीज को तैयर है. जो 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी .कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें नुसरत साक्षी नाम का किरदार निभा रही है और सोहा अली खान डरावने अंदाज में नजर रही है. एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट बैनर तले फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.
https://www.instagram.com/reel/DH-IikitaD_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DH-IikitaD_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by prime video IN (@primevideoin)
">
ट्रेलर की शुरूआत
छोरी 2 का ट्रेलर दर्शकों को डरावनी दुनिया की सैर करा रहा है. ट्रेलर का एक पंच डायलॉग `राजा ने छोरा चाहिए था` ने समाज के कड़वे सच को सामने लाकर रख दिया है. छोरी 2 एक अंधविश्वास और काला जादू-टोना पर बेस्ड है. इसकी कहानी में एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी. ट्रेलर के कुछ सीन दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाले हैं. ट्रेलर में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल और पल्लवी अजय जैसे एक्टर्स भी नजर आ रहे हैंजो कहानी को और भी थ्रिलर बनाने वाले हैं. हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए छोरी 2 एक शानदार पैकेज हो सकती है जो डर के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी. बता दे की फिल्म ‘छोरी’ 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई. इसमें एक सामाजिक कुरीति को भूतों की कहानी के साथ जोड़कर दिखाया गया था.तो वहीं चार साल बाद अब इस फिल्म का अगला पार्ट यानी ‘छोरी 2’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाला है .‘छोरी 2’ के टीजर में भी पिछली फिल्म की तरह की हॉरर, ड्रामा नजर आ रहा है
https://www.instagram.com/reel/DHnKtZ0sVLU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DHnKtZ0sVLU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by prime video IN (@primevideoin)
">
सटार कास्ट
फिल्म ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म को विशाल फुरिया और अजीत जगतप ने लिखा है. निर्देशन की जिम्मेदारी विशाल फुरिया निभा रहे हैं. इस फिल्म का प्रीमियर 11 मार्च 2025 को प्राइम वीडियो इंडिया पर होगा.
Leave a Comment