Lagatardesk : एक्टर आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिसाब बराबर” से बॉलिवुड में कमबैक करने जा रहे. इस फिल्म में वो एक आम आदमी की भूमिका निभा रहे है. फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और सिस्टम के अन्याय पर आधारित है. ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को OTT पर रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन प्रशंसित अश्विनी धीर बहुमुखी कर रहे है.
ज़ी5 और एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .इसके कैप्शन में लिखा जब एक आम आदमी उठता है, तो सिस्टम हिल जाता है. जालसाज़ सावधान. अब @actormadhavan,करेंगे हिसाब बराबर.हिसाब बराबर का प्रीमियर 24 जनवरी को, केवल ZEE5 पर.
View this post on Instagram
“>
हिसाब बराबर ट्रेलर
दो मिनट और 38 सेकंड के ट्रेलर में आर माधवन को राधे मोहन शर्मा के रूप में नजर आ रहे है.जो अपनी वित्तीय सूझबूझ के लिए जाने जाने वाले सरकारी कर्मचारी हैं. उनकी यात्रा तब शुरू होती है .जब उन्हें आईटी रिटर्न में मदद करने के लिए कहा जाता है, जिससे उन्हें बड़े पैमाने पर बैंकिंग धोखाधड़ी का पता चलता है. कहानी तब और बढ़ जाती है जब शर्मा न्याय की तलाश में बैंक के मालिक मिकी मेहता से भिड़ जाता है
सटार कास्ट
नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी जैसे दमदार कलाकारों के साथ यह फिल्म भ्रष्टाचार और इंसाफ पर एक दिलचस्प नजरिया पेश करती है.बता दे कि आर माधवन को 2023 में “द रेलवे मेन’ में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद आर माधवन ‘हिसाब बराबर’ में नजर आयेगे.