Search

रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का ट्रेलर रिलीज़, अपूर्वा ,उर्फी समेत कई सेलेब्स आएंगे नजर

Lagatar desk : अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर  रिलीज कर दिया है. इस हाई-स्टेक गेम शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है.

 

इस शो में कुल 20 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें कुछ गद्दार हैं- जिनकी पहचान को करण ने सीक्रेट रखा है. इन गद्दारों का मिशन है -वफादार प्रतियोगियों को पहचान जाहिर किए बिना खेल से बाहर करना. वहीं, वफादारों को समय रहते गद्दारों की पहचान करनी है और उन्हें एलिमिनेट करना होगा .

 

 

 

 

करीब तीन मिनट लंबे ट्रेलर में दोस्ती, धोखा, और रणनीति के दिलचस्प दृश्य दिखाए गए हैं, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच खतरनाक टकराव और मनोवैज्ञानिक खेल देखने को मिलता

 

शो में नज़र आने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट काफी दिलचस्प है, जिनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जो लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं, जबकि कुछ पहली बार रियलिटी शो की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 

Uploaded Image

 

 

‘द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट इस प्रकार है: करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, अपूर्वा मखीजा, उर्फी जावेद, रफ्तार, महीप कपूर, अंशुला कपूर, सूफी मोतीवाला, राज कुंद्रा, हर्ष गुजराल, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, निकिता लूथर, पूरव झा, लक्ष्मी मांचू, साहिल सलाथिया, एलनाज नौरोज़ी, जानवी गौड़ और आशीष विद्यार्थी.

 

द ट्रेटर्स' का प्रीमियर 12 जून 2025 पर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. जिसके नए एपिसोड हर गुरुवार को रात 8 बजे IST पर प्रसारित होंगे. बता दें 'द ट्रेटर्स' डच टेलीविजन सीरीज 'डी वराडर्स' का इंडियन वर्जन है. जिसे पहली बार 2021 में स्ट्रीम किया गया था. बाद में इसे यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स और ऑस्ट्रेलिया समेत 30 से ज्यादा देशों में बनाया गया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp