Search

'सिकंदर' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्टर सलमान खान की फिल्म `सिकंदर` के ट्रेलर का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब इसी बीच फिल्म के ट्रेलर पर बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . मेकर्स ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर शेयर किया है. साथ ही `सिकंदर` के ट्रेलर का एलान करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा - इंतजार खत्म हुआ. 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होगा. इस ईद सिकंदर आ रहा है. सिकंदर 30 मार्च 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

https://www.instagram.com/p/DHdyVE5ikDG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHdyVE5ikDG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

">

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

  आपको बातादे की फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैसे तो फिल्में आमतौर पर शुक्रवार को रिलीज होती हैं.लेकिन, सलमान खान की फिल्म शुक्रवार को नहीं बल्कि रविवार को रिलीज हो रही है.  

स्टार कास्ट

‘सिंकदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं. वहीं, साउथ की हसीना काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना भी फिल्म में तड़का लगाते नजर आएंगे. सलमान ने पिछले हफ्ते ही ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी की. उन्हें आखिरी बार 2023 में ‘टाइगर 3’ में देखा गया था, जबकि पिछले साल ‘सिंघम अगेन’ और ‘बेबी जॉन’ में कैमियो की भूमिका निभाते दिखे थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp