https://www.instagram.com/p/DHdyVE5ikDG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
'सिकंदर' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्टर सलमान खान की फिल्म `सिकंदर` के ट्रेलर का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब इसी बीच फिल्म के ट्रेलर पर बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . मेकर्स ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर शेयर किया है. साथ ही `सिकंदर` के ट्रेलर का एलान करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा - इंतजार खत्म हुआ. 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होगा. इस ईद सिकंदर आ रहा है. सिकंदर 30 मार्च 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Leave a Comment