Jamshedpur : टाटा से बक्सर के बीच सीधी रेल सेवा की छह वर्ष पुरानी मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद है. इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आदेश के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने मातहत अधिकारियों से इस संबंध में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि वे पिछले छह वर्षों से टाटा से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसमें अब तक कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है. इसके बाद रेल मंत्री ने फौरन बोर्ड के चेयरमैन को इस संबंध में आदेश जारी किया. सांसद ने बताया कि मंत्री से मिलने के बाद वे चेयरमैन पुनीत शर्मा से भी मिले.
इसे भी पढ़ें : फटाफट निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अपने मातहत अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया. इसमें रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक एसके मोहंती, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वर्क्स) धनंजय सिंह और तीसरे अधिकारी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोच) मनदीप भाटिया शामिल हैं. चैयरमैन ने तीनों से इस संबंध में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. इसके अतिरिक्त सांसद ने टाटा नामकुम रेलवे लाइन, चांडिल-पटमदा-बांदवान- झाड़ग्राम रेलवे लाइन को भी शुरू करने के अलावा टाटा से काटपाडी, टाटा से जयपुर, टाटा से जयनगर और टाटा से भागलपुर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग की.