Search

बोधगया में खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट,  बची पायलट की जान

Gaya : बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र में बगदाहा बेली आहार के समीप शुक्रवार को इंडियन आर्मी का लाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो कर खेत में जा गिरा.  बताया जा रहा है कि लाइट एयरक्राफ्ट संख्या एएडब्लू एम-102 पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे. घटना में दोनों पायलट बाल-बाल बचे.

दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला

एक अन्य घटना में एक दुकानदार की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. कोंच थाना अंतर्गत ददरेजी बाजार की यह वारदात है. हत्या का आरोप दुकानदार के मकान मालिक पर है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटनास्थल पर तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची.  तनाव की स्थिति को भांपते हुए मौके पर एसडीओ,डीएसपी सहित पुलिस-पदाधिकारी पहुंचे. इसे भी पढ़ें – छात्रों">https://lagatar.in/complaint-of-students-education-minister-jagannath-mahatos-phone-does-not-seem-to-be/">छात्रों

की शिकायत : नहीं लगता है शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का फोन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp