Search

हजारीबाग: पदमा के कस्तूरबा विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Hazaribagh: पदमा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. इसमें सिलाई-कढ़ाई शिल्पकारी, जूट शिल्पकारी, टेराकोटा शिल्पकारी एवं सोहराय पेंटिंग शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर उपस्थिति हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं की ओर से निर्मित शिल्प का निरीक्षण किया व सराहना करते हुए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. वहीं छात्रा शिखा कुमारी की निर्मित स्केच फोटो उपहार स्वरूप वार्डेन मेनका मेहता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेंट की. डीईओ ने उक्त छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए उसे एक हजार की नगद राशि उपहार स्वरूप प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वार्डेन मेनका मेहता एवं छात्रा लवली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वार्डेन द्वारा विद्यालय में इंटरमीडिएट विज्ञान की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए पदाधिकारी से आग्रह किया. इस पर सकारात्मक पहल करते हुए अगले सत्र से विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने के लिए पहल करने का आश्वासन दिए. मौके पर संकुल साधन सेवी जयशंकर सिंह, प्रखंड पदमा नोडल शारीरिक शिक्षा शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह, इस विद्यालय की शारीरिक शिक्षा शिक्षिका सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-high-court-refuses-to-ban-iskcons-activities-in-bangladesh/">बांग्लादेश

हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp