Ranchi: सीसीएल रांची के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए इसके छह अनिवार्य पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन यानि 16 दिसंबर को सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से 50 नोडल अधिकारीगण तथा 17 दिसंबर को सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं से 70 नोडल अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी प्रतिभागी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकें.
इस प्लेटफॉर्म में अपने को पंजीकृत कर इसके विभिन्न पाठ्यक्रमों में से किन्ही छ: पाठ्यक्रमों को अनिवार्य रूप से पूरा करें. इस प्रक्रिया को पूरा करने में उनकी इकाइयों में अन्य लोगों की सहायता करें, जिससे पूरे संगठन में डिजिटल जागरूकता बढ़े. कार्यक्रम का उद्घाटन जीएम (एचआरडी) के रामकृष्ण ने किया. जिन्होंने संगठनात्मक विकास के लिए डिजिटल पहल के महत्व पर जोर दिया. विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडी) एवं सीएसपी प्रबंधक (खनन) द्वारा सत्र का संचालन किया गया. यह पहल कर्मचारियों के बीच डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और सीसीएल में इसके अनुपालन और क्षमता निर्माण की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह कौशल विकास और परिचालन दक्षता के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता और सरकार की पहल के अनुरूप है.
इसे भी पढ़ें – रूसी न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत… यूक्रेन का हाथ!
Leave a Reply