Dhanbad : गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक करने की योजना है. इसके तहत शुक्रवार को इस रेलखंड पर ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया. इसके लिए रेल मंत्रालय ने विशेष निर्देश जारी किए थे. ज्ञात हो डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड में ट्रेनो की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए कार्य तेजी से जारी है.
पूर्व-मध्य रेलवे के डीडीयू-गया-प्रधानखंता (धनबाद) रेलखंड पर ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा करने के लिए शुक्रवार को एलएचबी रैक युक्त एक स्पेशल ट्रायल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया गया. यह ट्रायल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (डीडीयू) से सुबह करीब 11 बजे खुली और गया होते हुए पारसनाथ स्टेशन को दोपहर 2.13 बजे क्रॉस की. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यहां उक्त स्पीड ट्रायल ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई. मौके पर स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार सहित अन्य कई रेलवे अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. इस ट्रेन के के दोपहर करीब 13.00 बजे गया और दोपहर तीन बजे तक सीधे धनबाद पहुंचने और उसके बाद डीडीयू वापसी की योजना थी. ट्रायल को लेकर रेलवे ने लोगों से शुक्रवार को दिन भर रेलवे ट्रैक से दूरी बनाए रखने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें : वक्फ बिल पारित किये जाने के विरोध में कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन