Search

देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन से मंगलवार से पहले की तरह दौड़ेंगी ट्रेनें

Deoghar : देवघर के बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन का तेजी से विकास हो रहा है. रोहिणी बाइपास निर्माण को लेकर स्टेशन से बंद रेल सेवा को फिर बहाल कर दिया गया है. इस स्टेशन से एक अप्रैल मंगलवार से पहले की तरह सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. जसीडीह से बैद्यनाथधाम तक ओवरहेड तार का मेंटनेंस पूरा कर लिया गया है. ट्रेनों के परिचालन से संबंधित सभी कार्य पूरा कर इसकी जानकारी मंडल कार्यालय को दी गई है. गेट नंबर पांच व छह पर बन रहे अंडरपास का काम भी तेजी से चल रहा है. गेट नंबर पांच पुरंदाहा फाटक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए रेलवे ने अंडरपास की सुविधा बहाल कर दी है. इंजीनियरिंग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल तक बैद्यनाथधाम स्टेशन के गेट नंबर छह को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. अंडरपास का निर्माण पूर्ण हो चुका है. अब इधर से जाने वाले लोग अंडरपास से आना-जाना करेंगे. अधूरे एप्रोच रोड का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. स्टेशन के गेट नंबर छह पर बन रहे अंडरपास का काम पूरा हो गया है, लेकिन एप्रोच रोड का काम आधा से अधिक बाकी है. दोनों तरफ के एप्रोच रोड को दस दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-thousands-of-devotees-performed-jalabhishek-of-bholenath-in-basukinath-temple/">दुमका

: बासुकीनाथ मंदिर में हजारों भक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp