Search

'ट्रान्स ऑफ कुबेरा' टीजर आउट, रश्मिका मंदाना ने शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्टर नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म `कुबेरा` रिलीज को तैयार  है.जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स ने `ट्रान्स ऑफ कुबेरा` नाम का एक नया टीजर शेयर किया है. निर्देशक शेखर कम्मुला, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस बार डार्क थ्रिलर ‘ट्रांस ऑफ कुबेरा’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.  
https://www.instagram.com/p/DKE2GtIMWqx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DKE2GtIMWqx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

"> ट्रान्स ऑफ कुबेरा` टीजर आउट : हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर `ट्रान्स ऑफ कुबेरा` का टीजर शेयर किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - हम आप सभी को इस यात्रा का अनुभव कराने के लिए काफी एक्साइटेड है, जिसमें हमने इतना प्यार डाला है. कुबेरा की दुनिया में आपका स्वागत है. ट्रान्स ऑफ कुबेरा टीजर अब रिलीज हो चुका है. सिनेमाघरों में 20 जून, 2025 को.     क्या है `ट्रान्स ऑफ कुबेरा` टीजर में : निर्देशक शेखर कम्मुला की आगामी डार्क थ्रिलर ‘ट्रांस ऑफ कुबेरा’ के टीज़र में एक दमदार और दिलचस्प कहानी की झलक मिलती है. इस टीज़र में पावर, पैसा और लालच जैसे गहरे विषयों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है. धनुष का किरदार एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहता है जो मुंबई की धारावी की झुग्गियों में बेघर हो जाता है, और फिर एक शक्तिशाली माफिया लीडर बनने की यात्रा पर निकल पड़ता है.यह किरदार न केवल ग्रे शेड्स में रंगा हुआ है, बल्कि उसकी जर्नी दर्शकों को बांधे रखने का वादा भी करती है. नागार्जुन भी अपने किरदार में पूरी शिद्दत से नजर आते हैं और स्क्रीन पर उनका प्रभावशाली अंदाज़ देखने को मिलता है. रश्मिका मंदाना एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं जो अपनी सीमित मिडिल क्लास ज़िंदगी से ऊपर उठकर कुछ बड़ा हासिल करना चाहती है .वहीं, जिम सर्भ ने एक तेज-तर्रार बिजनेसमैन की भूमिका निभाई है, जो कहानी में अहम मोड़ लाता है      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp