Search

राज्य के 7 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें किसे क्या मिला

Ranchi : शुक्रवार को राज्य की हेमंत सरकार ने 7 आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. IASअधिकारियों के ट्रांसफर से संबंधित कार्मिक, प्रशासनिक सुधार के अलावा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है.

देखें किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर

  • मनोज कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी का निदेशक बनाया गया है, वे पहले कृषि निदेशक के पद पर कार्यरत थे.
  • चितरंजन कुमार राजस्व पर्षद के सचिव बनाये गये हैं, इससे पहले वे प्रतीक्षा सूची में थे.ए मुथुकुमार उच्च शिक्षा
  • निदेशक हैं और साथ ही उन्हें श्रमायुक्त के अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
  • अपर सचिव ए दोड्डे को झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है, दोड्डे गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव के पद पर हैं.
  • पर्यटन निदेशक संजीव कुमार बेसरा अब योजना-सह-वित्त विभाग (योजना प्रभाग) में संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे.
  • वहीं जीशान कमर को खेलकूद निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है, इससे पहले वे प्रतिक्षारत थे.
  • जबकि नैन्सी सहाय फिलहाल पशुपालन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp