Bokaro : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड में तबादलों का दौर जारी है. इसी क्रम में बोकारो डीसी सह जिला दंडाधिकारी विजया जाधव के आदेश पर अवर निबंधन कार्यालय के क्लर्क (लिपिक) और कंप्यूटर ऑपरेटर्स का तबादला किया गया है. सभी कर्मियों को 26 फरवरी तक नयी पदस्थापना व स्थानांतरित कार्यालय में योगदान देने को सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रधान लिपिक सरिता कुमारी मिश्र और निम्न वर्गीय लिपिक सत्येंद्र कुमार राम का स्थानांतरण जिला अपर निबंधन कार्यालय चास से अवर निबंधन कार्यालय बेरमो (तेनुघाट) किया गया है. अवर निबंधन कार्यालय बेरमो (तेनुघाट) के लिपिक अमन कुमार दत्ता का तबादला चास कर दिया गया है. चास में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अमर कुमार दत्ता, कमलेश कुमार, संजय कुमार और धर्मेंद्र कुमार को बेरमो (तेनुघाट) अवर निबंधन कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. वहीं अवर निबंधन कार्यालय बेरमो (तेनुघाट) के कंप्यूटर ऑपरेटर ललित कुमार, सूरज प्रजापति और पंकज कुमार प्रजापति को चास अवर निबंधन कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.