Search

हनुमान मंदिर का स्थानांतरण संपन्न, रैंप चौड़ीकरण का कार्य होगा तेज

Ranchi :  राजभवन स्थित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करते हुए हनुमान वाटिका मंदिर  को विधिवत रूप से स्थानांतरित कर दिया गया है. शनिवार को हनुमान वाटिका नव जागृति संघ के अध्यक्ष संतोष यादव की अगुवाई में बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर मंदिर की मूर्तियों को नई जगह पर स्थापित किया गया

 

Uploaded Image

 

 

पूजन अनुष्ठान पंडित दिनेश पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ. अब यह मंदिर रातू रोड वेजिटेबल मार्केट के सामने एक नए स्थान पर बनाया जा रहा है, जहां इसकी संरचना अधिक भव्य और विस्तृत होगी

 

नया मंदिर होगा भव्य और वास्तु अनुसार निर्मित

स्थानांतरित हनुमान मंदिर की लंबाई 8 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर रखी गई है. मंदिर का मुख्य द्वार पर पूर्व दिशा की ओर बनाया गया है, जिसे वास्तुशास्त्र में शुभ माना जाता है. मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए एक सुंदर और ऊंचा गुंबद भी तैयार किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा

 

रैम्प चौड़ीकरण से मिलेगा लाभ

मंदिर स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अब रैम्प के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से शुरू किया जाएगा. इससे यातायात को सुगमता मिलेगी और एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को भी राहत मिलेगी

 

कार्यक्रम में कई लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर सुधीर शांडिल्य, संतोष यादव, काशी यादव, सचिन यादव, उमेश यादव, मनोज साहू, विजय साहू, सतीश कुमार, दिलीप ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp