Alappuzha : राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के रविवार के सुबह सत्र का समापन अलाप्पुझा जिला स्थित ओट्टप्पना में हुआ. खबरों के अनुसार राहुल गांधी और यात्रा में शामिल अन्य लोग निकटवर्ती करुवट्टा में विश्राम करेंगे. दोपहर का भोजन करने के बाद कुट्टनाड और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे. जान लें कि राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर उमड़ पड़े.
LIVE: Shri @RahulGandhi and all the Padyatris resume Kerala leg of the #BharatJodoYatra in Haripad, Alappuzha. https://t.co/JuddJUSBHN
— Congress (@INCIndia) September 18, 2022
Congress’ Bharat Jodo Yatra led by Rahul Gandhi enters its 11th day
Read @ANI Story | https://t.co/qLk9P3BbRq#Congress #RahulGandhi #BharatJodoYatra pic.twitter.com/go5yloaEFn
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2022
गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में उनसे मिलने आए लोगों की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘ये सिर्फ तस्वीरें नहीं हैं, ये देश के प्रत्येक नागरिक की भावनाएं हैं, उनकी आशा की, उनकी एकता, उनकी ताकत और उनके प्यार की. एक लड़की ने उन्हें अपनी बनाई हुई एक ड्राइंग भेंट की.
इसे भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से बड़ी खबर, NIA ने 23 जगहों पर छापा मारा, PFI रडार पर
यात्रा अपने 11वें दिन में प्रवेश कर चुकी है
राहुल गांधी ने उन साइकिल चालकों से भी बातचीत की, जिनसे वे रास्ते में मिले. लोग गांधी से बात करने और उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़े. गांधी को लोगों की समस्याओं को गौर से सुनते और चर्चा करते हुए देखा गया. यात्रा अपने 11वें दिन में प्रवेश कर चुकी है, जो सुबह साढ़े छह बजे के बाद शुरू हुई. तेरह किलोमीटर लंबे मार्च के पहले चरण में रमेश चेन्नीथला, के. मुरलीधरन, कोडिकुन्निल सुरेश, के. सी. वेणुगोपाल और वी. डी. सतीशन सहित कई वरिष्ठ नेता राहुल के साथ यात्रा कर रहे थे. तय कार्यक्रम के अनुसार यात्रा शाम पांच बजे पुरक्कड़ से फिर शुरू होगी, जो करुवत्ता से 6.5 किलोमीटर दूर है और राहुल एवं यात्रा में शामिल अन्य सदस्य वाहन से उतनी दूरी तय करेंगे.
इसे भी पढ़ें : राहुल का पीएम मोदी पर एक और हमला, 8 चीते तो आ गये, 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आये…
यात्रा में शामिल लोग कार्मेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुन्नपरा में रुकेंगे
शाम के सत्र का समापन टी. डी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल, वंदनम के पास करीब सात बजे होगा. शाम के सत्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 7.5 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. यात्रा में शामिल लोग कार्मेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुन्नपरा में रुकेंगे, जो 3.4 किलोमीटर की दूरी पर है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी और इसके तहत 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी.
पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. दस सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों से होकर 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्य (केरल) के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी.
[wpse_comments_template]