सरकार पर भाजपा का हमला, कहा – नियुक्ति व शराब नीति दोनों गलत
क्रिकेटर से प्रशासक बने सौरव और नदीम
अजयनाथ ने बताया कि टीम में दो बड़े नाम – शाहबाज नदीम और सौरव तिवारी भी शामिल हैं, जो हाल ही में क्रिकेट से रिटायर हुए हैं. अब ये दोनों क्रिकेट को प्रशासनिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि इन दोनों का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.झारखंड में बनेगा मजबूत क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर
`द टीम` झारखंड में क्रिकेट के लिए मजबूत आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) बनाना चाहती है, ताकि यहां के खिलाड़ी भी रणजी और टेस्ट टीम में जगह बना सकें. साथ ही महिला क्रिकेट को भी बराबरी का मौका देने की बात कही गई.गांव-कस्बों से निकलेगी टैलेंट
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय पांडे ने कहा कि वे गांव और कस्बों से छुपे हुए टैलेंट को ढूंढ निकालेंगे और उन्हें बेहतर ट्रेनिंग और सुविधा देंगे, ताकि वो आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकें.राज्य में शुरू होगी T20 लीग
सचिव पद के उम्मीदवार और पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी सौरव तिवारी ने कहा कि झारखंड में भी दूसरी राज्यों की तरह टी20 लीग शुरू की जाएगी. साथ ही राज्य को चार-पांच जोन में बांटकर युवाओं को अच्छे मैदान और अभ्यास की सुविधा दी जाएगी.सुदूर जिलों तक पहुंचेगा क्रिकेट
सह-सचिव पद के उम्मीदवार और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी शाहबाज नदीम ने कहा कि राज्य के दूरदराज जिलों में भी क्रिकेट की सुविधा पहुंचाई जाएगी, ताकि वहां से भी खिलाड़ी निकलें और राज्य व देश का नाम रोशन करें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय जैन, मिहिर प्रीतेश टोपनो, रमेश कुमार और जिला प्रतिनिधि पद के उम्मीदवार श्रीराम पूरी भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें - JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-court-refuses-to-grant-bail-to-krishna-snehi/">JSSC-CGLपेपर लीक : कृष्णा स्नेही को बेल देने से CID कोर्ट का इनकार