Search

जॉन अब्राहम की फिल्म डिप्लोमैट' का ट्रीजर आउट,इस दिन होगी रीलीज

Lagatardesk : एक्टर जॉन अब्राहम की स्टारर फिल्म डिप्लोमैट` रिलीज को तैयार है. जो 7 मार्च 2025  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर डिप्लोमैट` का ट्रीजर रीलीज किया.इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. इसके कैप्शन में लिखा- कई युद्ध अपनी सेना के साथ जीते जाते हैं, और कुछ युद्ध सिर्फ नीति से अनुनय और रणनीति की शक्ति का गवाह बनें डिप्लोमैट`का ट्रीजर अभी उपलब्ध है .इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ रक्षाबंधन फेम सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DFwoeRcMQQx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFwoeRcMQQx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

">

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म आपको भारत के मशहूर डिप्लोमैट जे.पी सिंह के बारे में बताने वाली है. ट्रेलर 2017 में भारत की बेटी को घर वापस लाने में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के सपोर्ट को दिखाता है. ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला के एक इंडियन एम्बेसी में जबरदस्ती घुस आती है और कहती है कुछ लोग उस मार देना चाहते हैं. उसका कहना होता है कि उसकी शादी जोर-जबरदस्ती के साथ कराई गई है और वो एक भारतीय नागरिक है. पहले तो जॉन उसकी बातों पर यकीन नहीं करते मगर बाद में उसे भारत लाने की हर सफल कोशिश में लग जाते हैं.
Follow us on WhatsApp