https://www.instagram.com/reel/DFwoeRcMQQx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

जॉन अब्राहम की फिल्म डिप्लोमैट' का ट्रीजर आउट,इस दिन होगी रीलीज

Lagatardesk : एक्टर जॉन अब्राहम की स्टारर फिल्म डिप्लोमैट` रिलीज को तैयार है. जो 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.हाल ही में मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर डिप्लोमैट` का ट्रीजर रीलीज किया.इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. इसके कैप्शन में लिखा- कई युद्ध अपनी सेना के साथ जीते जाते हैं, और कुछ युद्ध सिर्फ नीति से अनुनय और रणनीति की शक्ति का गवाह बनें डिप्लोमैट`का ट्रीजर अभी उपलब्ध है .इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ रक्षाबंधन फेम सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आ रही हैं.