Sahibganj : जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र के गोड़ावाडी हटिया के पास 7 अगस्त को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल मंगल दास का कहना है कि वह सुबह करीब 6 बजे बांस खरीदने हटिया गया था. बांस खरीदने के बाद वह उसे हटिया में बेच रहा था. इसी दरम्यान 5 से 6 लोगों ने मंगल दास पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया. जिसके बाद सपास के लोग घायल को लेकर जिरवाबाडी ओपी पहुंचे. पुलिस ने घायल मंगल दास को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलदास के परिजन घायल मंगलदास को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका लाज़ चल रहा है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-police-sent-two-accused-to-jail-in-case-of-snatching-a-woman-in-jirwabari/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : जिरवाबाड़ी में महिला से छिनतई मामले में दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल [wpse_comments_template]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी के गोड़ावाडी हटिया के पास हुई मारपीट, एक घायल

Leave a Comment