Search

झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के सामने गिरा पेड़, सूचना भवन की ओर जाने वाली सड़क बंद, कांके रोड जाम

Ranchi : झारखंड में पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब भी देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची में सोमवार को झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के सामने एक पेड़ गिर गया. पेड़ बीच सड़क में ही गिर गया. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है. ट्रैफिक पुलिस ने हॉट लिप्स चौराहा से सूचना भवन की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. जिससे उस रास्तें में आने- जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेड़ गिर जाने के कारण कांके रोड में जाम लग गया है. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.पढ़ें - वैश्विक">https://lagatar.in/effect-of-global-economic-slowdown-xiaomi-laid-off-900-employees-other-companies-also-on-the-path-of-layoffs/">वैश्विक

आर्थिक मंदी का असर , Xiaomi ने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, दूसरी कंपनियां भी छंटनी की राह पर
इसे भी पढ़ें - सिसोदिया">https://lagatar.in/sisodias-claim-bjp-sent-message-you-break-and-come-with-us-we-will-end-all-cases/">सिसोदिया

का दावा : भाजपा ने भेजा संदेश, आप तोड़कर हमारे साथ आओ, सारे केस खत्म कर देंगे

सड़क से पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा 

रांची नगर निगम की टीम सड़क से पेड़ हटाने में जुटी हुई है. बड़ा पेड़ होने के कारण काफी समय लग जायेगा. नगर निगम की टीम जेसीबी की मदद से पेड़ हटाने में जुटी हुई है. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी भी मौजूद है. बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण रांची के कई इलाकों में पेड़ गिर गये थे. जिसके कारण ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बारिश के कारण मिट्टी भी काफी गिरी हो गयी है. जिस कारण इस तरह की घटना हो रही है.
इसे भी पढ़ें - ECI">https://lagatar.in/relief-to-basant-soren-from-eci-at-present-read-new-update-in-mining-lease-case/">ECI

से फिलहाल बसंत सोरेन को राहत, पढ़िए खनन लीज मामले में नई अपडेट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp