Hazaribagh: चौपारण-चतरा मार्ग पर देहर के समीप शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक विशालकाय पेड़ चलती कार पर आ गिरा, जिससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि अंदर बैठे किसी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई. जानकरी के मुताबिक, बिहार के गया सिविल लाइन निवासी हरिकेश कुमार अपने पांच दोस्तों के साथ इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर में पूजा कर वापस कार से लौट रहे थे. इसी बेढना देहर के समीप सड़क के किनारे एक बड़े पेड़ में आग लगी थी, जिसे काटने ग्रमीण तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही पेड़ अचानक सड़क पर गिरने लगी और कार को चपेट में ले लिया. इसे भी पढ़ें - मैनहर्ट">https://lagatar.in/manhart-scam-hearing-on-saryu-rais-petition-completed-in-high-court-verdict-reserved/">मैनहर्ट
घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित [wpse_comments_template]
हजारीबाग: चलती कार पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे सवार

Leave a Comment