Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रांची के बैनर तले सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान(2025)के पांचवें चरण में कांके प्रखंड के ग्राम दुबलिया में आम, अमरूद, मोहगनी, आंवला, जामुन सहित अन्य 350 पौधों का वितरण कल रविवार को किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय शिव मंदिर में आरती-पूजन कर दीप दान किया गया. इसके बाद ग्रामीण बंधुओं के बीच लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में श्री सर्वेश्वरी समूह का संक्षिप्त परिचय दिया गया और समूह द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी.
ग्रामीणों को वृक्षों की कमी से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया. वृक्षों के बचाव के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. गोष्ठी के बाद ग्रामीण बंधुओं के बीच लगभग 350 पौधों का वितरण किया गया.
बता दें कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्व स्तरीय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है, जो अनेक जनकल्याण के कार्यक्रम लगातार करती रहती है.जनसेवा के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
कार्यक्रम के आयोजन में आशुतोष नाथ शाहदेव ने विशेष सहयोग किया. ग्राम दुबलिया से विमल पहान और अजय कच्छप कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रांची से अरुण सिंह, नवल किशोर सिंह, राधा मोहन मिश्रा, गंगाधर नाथ शाहदेव, विक्रांत सिंह, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, पवन कुमार, सौरभ राज सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.
सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान वर्ष 2025 के अन्तर्गत आज से पहले ग्राम जुरकेला (जिला सिमडेगा), ग्राम दौलेचा (जिला रांची), ग्राम कोइन्जारा (जिला गुमला) एवं ग्राम तारूप (जिला रांची) में लगभग 1510 पौधों का रोपण एवं वितरण किया जा चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment