Gumla : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची और गुमला शाखा ने आज मिलकर सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान 2025 के तीसरे चरण का आयोजन किया. यह आयोजन गुमला जिले के कोइन्जारा गांव में किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों के बीच 305 पौधे बांटे गए.
मंदिर की साफ़ सफाई के लिए दिए गए झाड़ू
कार्यक्रम की शुरुआत गांव के देवी और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना और दीप दान से हुई. इस दौरान मंदिर परिसर की साफ़ सफाई के लिए झाड़ू भी दिए गए.
गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण की जरूरत पर चर्चा
पूजा के बाद एक छोटी बैठक (गोष्ठी) का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह के सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही पेड़ों की कमी से हो रहे नुकसान और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत पर भी चर्चा की गई.
ग्रामीणों को पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके बाद ग्रामीणों के बीच आम, अमरूद, आँवला, जामुन और मोहगनी के कुल 305 पौधों का वितरण किया गया.
रांची और सिमडेगा में किए गए हैं 900 पौधे का रोपण व वितरण
बता दें कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक व धार्मिक संस्था है, जिसका नाम गिनीज़ बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ‘सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान’ संस्था का एक बड़ा पर्यावरणीय अभियान है, जो पूरे वर्षा ऋतु चलाया जायेगा. इससे पहले रांची और सिमडेगा जिलों के दो गांवों में 900 पौधों का रोपण और वितरण किया जा चुका है.
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विभूति शंकर सहाय का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में हेमन्त नाथ शाहदेव, नीलेश लाल, आदित्य नाथ शाहदेव, अजय प्रसाद समेत लगभग 50 श्रद्धालु शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment