chibasa : सूर्या नर्सिंग कॉलेज चक्रधरपुर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें करीब 10 छायादार पौधे लगाये गये. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के डायरेक्टर गौरी शंकर महतो शामिल हुए. इसके अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल मीनू मीनाक्षी और प्रबंधक नर्सिंग महतो भी शामिल हुए. कार्यक्रम में डायरेक्टर गौरी शंकर महतो ने कहा कि जिस तरह से देश में पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, इससे भविष्य अंधकारमय लग रहा है. इसको बचाना अति आवश्यक है. मानव जीवन के लिए वृक्ष महत्वपूर्ण होते हैं. यदि वृक्ष को संभाल कर नहीं रखेंगे तो आने वाले समय में मनुष्य जीवन नाश हो जाएगा. जंगलों की रक्षा करना हर मानव का धर्म है. इसे बचा कर रखना ही हमारा कर्म होना चाहिए, ताकि पर्यावरण में संतुलन बना रहे और प्रदूषण मुक्त भारत बने. कार्यक्रम में मुख्य रूप से काफी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े – विश्व पर्यावरण दिवस पर IHM में लगाये गये 40 फलदार पौधे