Simdega: नगर परिषद कार्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रनयर खलखो, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज सहित कई अधिकारियों ने पौधारोपण किए. बता दें कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजात पाने और धरती को हरा भरा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की यह पहल है. जिसमें एक पेड़ मां के नाम के तहत जिले के सभी आला अधिकारियों ने पौधरोपण किया.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिमडेगा ने पेड़ों के महत्व बताते हुए कहा कि मां अपने एक बच्चों को बड़ा करने में जिस तरह से देखभाल करती है इस तरह से आज पेड़ को लगाकर देखभाल करने की आवश्यकता है. पेड़ शांत वातावरण बनाते हैं. रक्तचाप को कम करते हैं और खुशहाली की भावना को बढ़ावा देते हैं. इसलिए हम सबको अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाना चाहिए. उपायुक्त ने जीवन में पेड़ के महत्व के बारे में बताते हुए, किस तरह से पेड़ के बचने के लिए चिपको आंदोलन की शुरुआत हुई थी, इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा लगाया गया पौधा आने वाले समय में बड़ा वृक्ष बनकर हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने पेड़ की महत्व के बारे में जानकारी दी. मौके पर नगर परिषद प्रशासक समीर बोदरा, सिटी मैनेजर आकाश डेविड सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – इजराइल ने गाजा और हिजबुल्ला पर किये हवाई हमले, 17 फलस्तीनियों की मौत
Leave a Reply