में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये इसे भी पढ़ें - CID">https://lagatar.in/cid-arrested-cyber-criminal-who-cheated-15-96-lakhs-recovered-31-debit-credit-cards-and-three-mobiles/">CID
ने 15.96 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 31 डेबिट, क्रेडिट कार्ड और तीन मोबाइल किया बरामद
तस्वीरों में देखें राजधानी में किन जगहों पर गिरे पेड़
alt="" width="600" height="400" /> राजभवन के पास रसोइया संघ के धरना स्थल पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गई. जिसमें कई महिलाओं को चोट लगी है.
alt="" width="600" height="400" /> हरमू रोड में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गयी है. लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री आवास होकर हरमू जाने वाली सड़क पर राजभवन की बाउंड्री के पास एक पेड़ गिर गया.
alt="" width="600" height="400" /> शहीद चौक के पास रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद बड़ा सा पेड़ टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया.
alt="" width="600" height="400" /> अशोकनगर रोड नंबर-1 में बिजली ऑफिस के पास भी पेड़ उखड़ कर गिर गया, इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. बरियातू रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास भी सड़क पर पेड़ गिर गया. कफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा.
alt="" width="600" height="400" /> रांची क्लब रोड में सिरमटोली के पास एक पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा.एसएसपी ऑफिस के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया. वहीं मोराबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं.
alt="" width="600" height="400" /> पुरुलिया रोड में पुराना नामकुम थाना के पास एक ट्रक पर पेड़ टूटकर गिर गया.
alt="" width="600" height="400" /> मेकॉन कॉलोनी में भी बारिश की वजह से एक पेड़ गिर गया.
alt="" width="600" height="400" /> रांची-खूंटी सड़क पर हरदाग के पास एक कार समेत कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं. पिठोरिया थाना क्षेत्र के मदनपुर में शमसेर अंसारी के घर में 2 बड़ा पेड़ गिर गया. इसे भी पढ़ें - रिनपास">https://lagatar.in/rinpass-female-death-case-writing-to-governor-and-cm-demanding-removal-of-director-in-charge-jayati-simlai/">रिनपास
महिला मौत मामला : राज्यपाल और सीएम को पत्र लिखकर प्रभारी निदेशक जयति सिमलाई को पद से हटाने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment