टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक उछाल
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल 5 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में सबसे अधिक टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक 4.48 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 0.90 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एचसीएल टेक शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में टाइटन, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, आईटीसी, नेस्ले और टीसीएस शामिल हैं. इसे भी पढ़े ; 15">https://lagatar.in/do-not-fill-your-itr-before-august-15-the-return-filed-now-is-not-guaranteed/122692/">15अगस्त से पहले ना भरें आईटीआर, अभी भरे गये रिटर्न की नहीं है गारंटी
बीएसई के इन शेयरों में तेजी
बीएसई में लिस्टेड पावर ग्रिड, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और मारुति के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, लारसन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एम एंड एम, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है.एनएसई पर लिस्टेड आज के टॉप गेनर और लूजर
एनएसई पर लिस्टेड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, अडानी पोर्ट, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में ग्रासीम, जेएसडब्लू स्टील, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े ; Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-dc-admits-that-there-has-been-a-mistake-in-the-restoration-of-home-guard-said-a-new-list-will-be-made-after-canceling-the-list/122679/">LagatarImpact : डीसी ने माना होमगार्ड बहाली में हुई है गड़बड़ी, कहा- सूची को निरस्त कर नई सूची बनाई जाएगी [wpse_comments_template]
Leave a Comment