Search

E-Mudra के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग, 6 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बाजार में की एंट्री

LagatarDesk : डिजिटल सिग्नेचर कंपनी ईमुद्रा (E-Mudra) के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई. शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 6 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर 271 रुपये में लिस्ट हुए. जिसका इश्यू प्राइस 256 रुपये था. इस तरह ईमुद्रा के शेयरों में 5.86 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में यह 270 रुपये पर लिस्ट हुआ. (पढ़े,">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-on-the-news-related-to-the-economy-for-those-who-think-modi-is-a-global-leader/">पढ़े,

अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबर पर सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट, जिन्हें लगता है मोदी वैश्विक नेता, यह उनके लिए)

आईपीओ के जरिए कंपनी ने जुटाये 413 करोड़

बता दें कि ईमुद्रा का आईपीओ 2.72 गुणा सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बाय का हिस्सा 4.05 फीसदी भरा था. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित भाग 2.61 गुणा भरा था. नॉन इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टिर्स के लिए आरक्षित भाग के लिए 1.28 गुणा बोलियां मिली थी. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 413 करोड़ रुपये बाजार से जुटाये हैं. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-shilpi-neha-tirkey-daughter-of-bandhu-tirkey-was-nominated-by-the-congress-party/">मांडर

उपचुनाव : बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

243-256 रुपये था कंपनी का प्राइस बैंड

ईमुद्रा के शेयरों का प्राइस बैंड 243-256 रुपये के बीच तय किया गया था. जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये है. एक लॉट की बोली लगाने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 14,848 रुपये निवेश करने थे और निवेशकों ने अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई. शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को हुआ था. मालूम हो कि ईमुद्रा डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट संबंधी सेवा देने वाली एक प्रमुख कंपनी है. इसकी बाजार में कुल हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2020 में 36.5 फीसदी थी. जो 2021 में बढ़कर 37.9 प्रतिशत हो गयी. इसे भी पढ़े : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-acb-arrested-computer-operator-of-electricity-department/">गढ़वा

: ACB ने बिजली विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते किया गिरफ्तार

इन कंपनियों को सेवाएं देती हैं ईमुद्रा

ई-मुद्रा कंपनी इंडिविजुअल्स और ऑर्गनाइजेशन को डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशन प्रदान करती है. यह सिक्योर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक ‘वन स्टॉप शॉप’ प्लेयर है. सर्टिफिकेट जारी करने से लेकर आइडेंटिटी, ऑथेंटिकेशन और साइनिंग सॉल्यूशन आदि सेवाएं यह प्रदान करती है. इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मशरेक बैंक, बॉड टेलीकॉम कंपनी, चोलामंडलम MS जनरल इंश्योरेंस कंपनी और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आदि को यह अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इसे भी पढ़े : शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoors-new-word-of-era-doomscrolling-in-headlines-a-user-wrote-thank-you-sir-ji-for-giving-the-new-word/">शशि

थरूर का नया वर्ड ऑफ एरा…doomscrolling सुर्खियों में, एक यूजर ने लिखा, नया शब्द देने के लिए धन्यवाद सर जी… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp