भारत-बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली ट्रायल की मंजूरी, ओमिक्रॉन से बचाव में मिलेगी मदद
New delhi : कोरोना महामारी से जंग के बीच एक अच्छी खबर आयी है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को ट्रायल की मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज़ के तौर पर किया जा सकेगा. फिलहाल इसका ट्रायल 900 लोगों पर किया जाएगा. इस वैक्सीन की तीसरे डोज़ का ट्रायल होगा. कंपनी ने करीब तीन सप्ताह पहले DCGI की सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी को ट्रायरल के लिए डेटा भेजा था. नाक के जरिए दी जाने वाली इस वैक्सीन से ओमिक्रॉन के खिलाफ बचाव में लोगों को मदद मिलेगी. पिछले दिनों वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या विश्वनाथन ने भी नेज़ल वैक्सीन के इस्तमाल पर ज़ोर दिया था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment