Ranchi : केंद्रीय सरना समिति के बैनर तले विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक रविवार को केंद्रीय सरना स्थल, सिरम टोली में हुई. बैठक में तय किया गया कि विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी अधिकार यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा सैनिक मार्केट से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक तक जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-will-the-property-of-the-zilla-parishad-become-theirs-at-the-behest-of-the-corporation-zip-president/">धनबाद
: निगम के कहने से जिला परिषद की संपत्ति उनकी हो जाएगी क्या : जिप अध्यक्ष आदिवासी वीर सपूतों को किया जाएगा सम्मानित
कार्यक्रम में विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष गीत "जय आदिवासी जय जोहार" बजाया जाएगा. आदिवासी दिवस कि महत्व को दर्शाती झांकी निकाली जाएगी. अलबर्ट एक्का चौक में आदिवासी वीर सपूतों को सम्मानित किया जाएगा. परंपरागत वेशभूषा में सभी खोहड़ा, पाहन एवं महिलाओं को यात्रा में शामिल होंगे. यात्रा के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-formed-jharkhand-bachao-morcha/">झामुमो
विधायक लोबिन ने बनाया “झारखंड बचाओ मोर्चा” [wpse_comments_template]
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में संतोष तिर्की, प्रकाश हंस, पाहन रोहित हंस, सुभाष मुंडा, रुपचंद, दिनेश कच्छप, जयंत कच्छप, गैना कच्छप, सचिन कच्छप, गुलाब बाड़ा, मुन्ना उरांव, पुरण टोप्पो, बिरसा पाहन, मनिष हंस, राधिका हंस, चांदनी कच्छप, सुमिता उरांव, सघनी उरांव, जतरी उरांव, रंजीत टोप्पो, सीता खलखो, संघ्या मिंज, सोनी उरांव, पूनम टोप्पो, अमित गाड़ी, पुष्पा मिंज, मोहन कच्छप, अदिति होरो, मन्नू तिग्गा, विजय बड़ाईक आदि शामिल हुए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment