Ranchi: ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) की बैठक 16 अप्रैल को होगी. बैठक दिन के 11.30 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. बताते चलें कि पिछली बैठक 16 नवंबर 2023 को हुई थी. इस बार टीएसी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. टीएसी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं और कल्याण मंत्री चमरा लिंडा उपाध्यक्ष हैं.
इसे भी पढ़ें –मॉनसून को लेकर अच्छी खबर, IMD की जोरदार बारिश की भविष्यवाणी, देश भर में 104 फीसदी तक बारिश का अनुमान
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
– सीएनटी एक्ट: झारखंड का सबसे संवेदनशील मुद्दा, जिसमें आदिवासियों की जमीन हस्तांतरण के नियमों पर चर्चा होगी.
– पेसा कानून: राज्य में पेसा कानून को लागू करने पर चर्चा होगी. यह कानून आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है.
– वनाधिकार अधिनियम: वनाधिकार अधिनियम के आदिवासी विरोधी प्रावधानों पर विचार किया जाएगा. यह अधिनियम आदिवासियों के वन अधिकारों को प्रभावित करता है.
– लुगुबुरू में डीवीसी का हाईडल प्रोजेक्ट: आदिवासियों के धार्मिक स्थल पर हाईडल प्रोजेक्ट के निर्माण का विरोध किया जा रहा है. इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें –10 साल में 1.85 लाख उद्योगों को मिला क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, 20,892 आवेदन रिजेक्ट, 5889 पेडिंग