के स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान, 22 मई से 4 जून तक रहेगी छुट्टी
पिछली बैठक के एजेंडे पर होगी चर्चा
जानकारी के अनुसार, 21 मई को प्रोजेक्ट भवन में होने वाली बैठक में पिछली बैठक के एजेंडों पर चर्चा की जाएगी. इसमें पेसा कानून को राज्य में लागू करना, वनाधिकार अधिनियम के आदिवासी विरोधी प्रावधानों पर विचार करना और सीएनटी के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.लुगुबुरू में हाईडल प्रोजेक्ट पर भी विचार
लुगुबुरू में डीवीसी द्वारा बनाए जाने वाले हाईडल प्रोजेक्ट पर भी विचार किया जाएगा. आदिवासियों के इस धार्मिक स्थल पर हाईडल प्रोजेक्ट के निर्माण का आदिवासी समाज और उससे जुड़े संगठन विरोध कर रहे हैं.टीएसी के सदस्य और पदाधिकारी
टीएसी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. कल्याण मंत्री चमरा लिंडा उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा बाबूलाल मरांडी, आलोक सोरेन, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, चंपाई सोरेन, सोनाराम सिंकू, जगत मांझी, दशरथ गगराई, सुदीप गुड़िया, राम सूर्या मुंडा, राजेश कच्छप, जिगा सुसारन होरो, नमन विक्सल कोंगारी और रामचंद्र सिंह विधायक के रूप में टीएसी के सदस्य और जोसाई मार्डी और नारायण उरांव मनोनीत सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/32-children-from-jharkhand-going-to-work-in-a-bangle-factory-in-chennai-were-rescued/">झारखंडसे चेन्नई चूड़ी फैक्टरी में काम करने जा रहे 32 बच्चों का रेस्क्यू