दो गुटों में झड़प में हुए मौत को लेकर आदिवासी समाज ने किया सिल्ली रोड को जाम

Ranchi: होली के दिन दो पक्षों के बीच हुए झड़प में सोनु मुंडा की मौत की वजह से आदिवासी समाज आक्रोशित है. आदिवासी समाज के लोगों ने रांची जोरार के पास बस्ती सिल्ली रोड को जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जलाने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम में शामिल लोग ने हत्या की जांच जल्द करने और आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी वर्ष 2021-22 में रामनवमी जुलुस को टार्गेट कर पत्थरबाजी किया गया था. लोगो ने बताया कि रेलवे लाइन में बिछाए गए पत्थर को घर के छत पर रखते हैं. रोड किनारे घर होने का फायदा उठाकर लड़कियों को छेड़छाड़ करते रहते हैं. जब आदिवासी समाज का के लोगों को यादव समाज के लोग धमकी देते हैं. वे लोग अक्सर तलवार बंदूक से लैस होकर लोगों को धमकाते हैं. वर्ष 2023 में भी क्रिसमस की पूर्व संध्या में एक गुट के लोगों ने जोरार के दर्जनों आदिवासी युवाओं और महिलाओं को बुरी तरह मारपीट की थी. कई युवक बुरी तरह जख्मी हुए थे. पिछले महीने भी यादव समाज के कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया था. वह ड्राइवरी का काम करता था.
Leave a Comment