Ranchi : कांके स्थित झारखंड आंदोलनकारी स्मृति भवन में आदिवासी दिवस समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया
गया. इस अवसर पर आदिवासी समाज के विकास तथा जल, जंगल, जमीन एवं आदिवासी सभ्यता, संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर विशिष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया
गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी राजेंद्र भगत, राजेंद्र मेहता एवं डॉ. विंध्याचल सहित पंचायत जनप्रतिनिधि, महिला समाजसेवी सहित अन्य लोग उपस्थित
रहे. उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी राजेंद्र भगत ने कहा कि आदिवासी समुदाय के संरक्षण और
संवधर्न के लिए संवैधानिक तौर पर कई नियम कायदे बने
हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर इसका लाभ उन्हें नहीं
मिलता. इसलिए आदिवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए
ईमादार पहल की जरूरत
है. आदिवासी समाज की सभ्यता, संस्कृति समृद्ध है
मौके पर झारखंड आंदोलनकारी एवं नेता राजेंद्र मेहता ने कहा कि आदिवासी समाज की सभ्यता, संस्कृति समृद्ध
है. संघर्ष और समर्पण का इतिहास भी गौरवशाली
है. कहा कि आदिवासी सभ्यता और संस्कृति ही विश्व को संतुलित रख सकती
है. कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी एवं नेता अभिषेक राज
हेरेंज एवं सूरज कुमार मिश्रा ने
किया. इसे भी पढ़ें - आठवीं">https://lagatar.in/nitish-will-take-oath-as-cm-for-the-eighth-time-tejashwi-will-be-deputy-cm-list-of-ministers-ready/">आठवीं
बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम, मंत्रियों की लिस्ट तैयार [wpse_comments_template]
Leave a Comment